ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकाण्ड मामले में शीघ्र होगी बड़ी कार्रवाई

डीएम-एसपी ने अनुराग यादव के परिजनों को दिलाया भरोषा  

जौनपुर। सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव के परिजनों को कलेक्टेªट सभागार में बुलाकर उनकी पीड़ा को सुना तथा अनुराग के हत्यारों के खिलाफ अब तक हुई कार्रवाई के बारे उन्हे अवगत कराया। इस दरम्यान अनुराग के पिता व दो बहनों ने थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली समेत अन्य पर्दे के पीछे के दुश्मनों के बारे में जानकारी दी जिस पर दोनो आला अफसरों ने तीन दिन के भीतर कठोर कार्रवाई करने का भरोषा दिलाया। उसके बाद मृतक का परिवार मीडिया कर्मियों से बातचीत कहा कि अभी तक हुई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई से हम लोग संतुष्ट नही है जब हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी तभी हम लोगों को कानून पर यकीन होगा। 


बीते 30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीपुर गांव के निवासी 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने गर्दन काटकर हत्या कर दिया था। इस क्रूरतम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने अब तक इस हत्याकाण्ड में आरोपी बनाये गये एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई से अनुराग के परिजन संतुष्ट नही है। जिसे देखते हुए आज जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने अनुराग के पिता और दो बहनों को कलेक्टेªट परिसर स्थित मिटिंग हाल में बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी और तीन दिन के भीतर आरोपियों के खिलाफ कठोई कार्रवाई करने का भरोषा दिलाया। 

उसके बाद अनुराग की पिता और बहनें मीडिया से बातचीत में बताया कि अभी तक अधिकारी आते है काईवाई करने का भरोषा दिलाकर चले जा रहे है। जब तक मेरे भाई के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नही होती है तब तक हम लोगों को संतुष्टि नही मिलेगी। परिवार वालों ने गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष पर कई गम्भीर आरोप भी लगाया। 


इस मामले पर डीएम ने पत्रकारों से कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच चल रही है इस लिए अभी कुछ नही बताया जा सकता है जांच पूरी होने के बाद पूरे प्रकरण को बताया जायेगा। फिलहाल आज परिवार को भरोषा दिलाया गया है वे लोग संतुष्ट होकर गये है।  

डीएम ने पत्रकारों से कहा कि इस गम्भीर मामले में कोई अपुष्ट और भ्रामक खबरें न चलाये।  


Related

जौनपुर 1156914999245129570

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item