मड़ियाहूं पीजी कालेज की रूचि गुप्ता को मिला मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल पुरस्कार
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_683.html?m=0
मड़ियाहूं, जौनपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल पुरस्कार दिया गया जिसमें इस वर्ष सत्र 2024 25 के लिए यह पुरस्कार मड़ियाहूं पीजी कॉलेज की एनसीसी कैडेट रुचि गुप्ता को लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्यासेन गुप्ता के हाथों लखनऊ में प्रदान किया गया।बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 नवंबर को लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त आॅडिटोरियम में यह दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनसीसी के विभिन्न कैडेट को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किये।
वाराणसी ग्रुप, 98 यूपी बटालियन के लिए बड़े गर्व का विषय है। महत्वपूर्ण है कि वाराणसी ग्रुप बी और 98 यूपी एनसीसी जौनपुर में स्वतंत्र भारत के इतिहास में प्रथम बार यह पुरस्कार प्रदान किया गया। एनसीसी कैडेट रुचि गुप्ता को यह पुरस्कार प्राप्त करने पर 98 यूपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल निकट सिंह नेगी एवं लेफ्टिनेंट कर्नल आलोक द्वारा बधाई दी गई। कॉलेज के प्रबंधक अपूर्व तिवारी, प्राचार्य प्रो. एस.के. पाठक एवं कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों ने कैडेट की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कैडेट रुचि गुप्ता को कॉलेज की तरफ से सम्मानित किया।