मुख्यमंत्री के पास पहुंची विद्युत उपभोक्ता से दुर्व्यवहार करने की शिकायत

 

जलालपुर। विद्युत चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों पर एक उपभोक्ता ने गम्भीर आरोप लगाया है ।  कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उपभोक्ता द्वारा बुधवार को विद्युत अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री  पोर्टल के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री से की गई है।

जलालपुर कस्बा निवासी आशीष गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध  शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया गया है कि बीते 13 नवंबर को विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी टीम के साथ  दवा व्यवसाई  अशीष गुप्ता के दुकान पर पहुंच गयें और विद्युत बिल बकाया होने की बात बताई। आशीष द्वारा विद्युत बिल जमा होने का प्रमाण दिखाया गया। आरोप है कि उसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारी द्वार आशीष को बाइपास कनेक्शन इस्तेमाल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करनें लगें और मामला रफादफा करनें के नाम पर 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगने लगें ।आरोप यह भी है कि रिश्वत न मिलने से नाराज विद्युत अधिकारी आशीष  और आशीष  के पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किए और पत्नी के मना करने के बाद भी  जबरन घर में घुस गए  और  दुकान के बाहर  तोड़फोड़ किए। इतना कुछ करने के बाद भी उनको कुछ कमी नहीं मिला और काफी लोगों की भीड़ जमा होना देख वह लोग आगे बढ़ गयें। हलांकि विद्युत अधिकारियों की घर में घुसने सहित अन्य हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साक्ष्य के तौर पर कैद है। बताया गया कि बाद में  अधिकारियों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो कैमरे  को बंद करा दिया गया।
आशीष गुप्ता ने बताया की उन्होंने घर और दुकान के लिए अलग-अलग विद्युत कनेक्शन लिया है और समय-समय पर बिल भी जमा करतें है उसके बावजूद विद्युत अधिकारियों के इस तरह के ब्यवहार से वह हैरान है। हलांकि आशीष द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों  के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोटल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है।

Related

JAUNPUR 2212972005534088749

एक टिप्पणी भेजें

  1. यह भ़स्ट विभाग विद्युत चोरों से समझौता कर लेती है इमादारो को परेशान। करते हैं

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item