श्रद्धालुओं ने लगायी आदि गंगा गोमती में डूबकी, यम ज्योतिया का मेला सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_59.html
जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव स्थित माता अखड़ो के दरबार में दीपावली के दूसरे दिन लगने वाले यम ज्योतिया के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने डूबकी लगायी। और उगते सूरज को प्रणाम किया साथ ही माता अखड़ो का पूजन अर्चन किया। महिलाओं ने अखड़ो माता के देव स्थल पर कड़ाई चढाई । और पूजा की। बच्चों ने खिलौने आदि सामान खरीदे तो वहीं महिलाओं ने सौन्दर्य प्रसाधन के सामान रेवड़ी लाई चूड़ा की खरीददारी की। यहां लगने वाले इस मेलेे के बारे में ऐसी मान्यता है कि कालान्तर में बाबा परम हंस ने यहाँ अपनी कुटिया बनाया। और तपस्या भी की। ऐसा माना जाता है की उन्होंने यहाँ जिन्दा समाधी ली थी। उनकी समाधि में यम लोक से ज्योति आई थी। उक्त समाधि का कार्यक्रम दीपावली के त्यौहार के दुसरे दिन संपन्न हुआ था। सैकड़ो गाव के लोग बाबा परमहंस की समाधि को देखने के लिए एकत्रित हुए थे। तब से यहाँ दीपावली के दुसरे दिन यम ज्योतिया का एक विशाल मेला लगता है और हजारो श्रद्धालु आदि गंगा गोमती में स्नान कर पूजन अर्चन करने आते है। मंदिर के पुजारी बाबा बताते है की लगन बाद यहाँ पति पत्नी अपने दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के लिए मन्नते मांगने आते है। और उनकी मन्नते भी पूरी होती है। मेले में चाक चौबन्द व्यवस्था के लिए कई थानो की फोर्स लगी रही। इस धार्मिक स्थल के बारे में ऐसी मान्यता है कि शादी के बाद पति पत्नी सुखी दाम्पत्य जीवन और अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्राप्त करने की मंशा को लेकर अखड़ो धाम में दर्शन पूजन करने जरूर आते है।