Page

Pages

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

लक्ष्य निर्धारित करें, सफलता अवश्य मिलेगी: इशिता किशोर

 जौनपुर। लायंस क्लब गोमती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क ताइक्वांडो कराटे प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  इशिता किशोर (IAS) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,जौनपुर ने प्रतिभागी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को अपना लक्ष्य अवश्य निर्धारित करना चाहिए,चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। समयबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने की सलाह दी। मुख्य अतिथि महोदय ने लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए मातृशक्ति के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था को बधाई दी। 

कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त  छात्राओं ने आत्मरक्षार्थ ताइक्वांडो कराटे का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी दिनेश सोनकर द्वारा की गई। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि डि.डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया। धन्यवाद व आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फूलचंद पांडे (थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर) संजीव साहू (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी/ प्रशिक्षक) शिवानी पांडे (प्रशिक्षक) अश्वनी पांडे (प्रशिक्षक)  सचिव नवीन मिश्रा,सुधा मौर्या, प्रतिमा गुप्ता, सरला गुप्ता, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत सोनकर, उमेश सिंह, सभापति जी, विजय प्रताप सिंह, राहुल सिंह, प्रबीश मोदनवाल, बल्ली सोनकर, अमित चौबे आदि सदस्य एवं विद्यालय परिवार के सभी सभी शिक्षक /शिक्षकाएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें