ताईक्वांडो खिलाड़ी का सिर कलम करने का मुख्य आरोपी भाई समेत गया जेल

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव के निवासी ताईक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का जमीनी विवाद में सिर कलम करने का मुख्य आरोपी रमेश यादव भाई समेत गुरूवार को लखनऊ के अलीगंज थाने में आत्मसर्पण कर दिया था। जिले की पुलिस  गौराबादशाहपुर थाने पर लेकर आयी आज दिन में लिखा पढ़ी के बाद उसे सुरक्षित जेल भेज दिया। थाने पर मौजूद स्थानीय जनता इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले के प्रति पुलिस की उदारता देखकर सभी दंग रह गये। क्यों कि जनता को पूरा भरोषा था कि पुलिस इस क्रूरतम हत्या करने वालों को सही सलामत जेल नही भेजेगी। 


मालूम हो कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में 17 वर्षीय अनुराग यादव नामक किशोर को दबंग पड़ोसियों ने तलवार से प्रहार करके एक झटके में उस सिर धड़ से अलग कर दिया था। इस क्रूरतम हत्या से जनपद ही नही बल्की पूरा प्रदेश दहल गया था। वारदात की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे डीएम डॉ दिनेश चंद्र, एसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने खुद मोर्चा सम्भालते हुए एक आरोपी लालता यादव को उसके घर से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। दूसरे दिन गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस उसकी गिरफ्तारी आजमगढ़ सीमा से होना दिखाकर जेल भेज दिया। उसके बाद खबर आयी कि अनुराग का तलवार से गर्दन काटने वाला आरोपी रमेश यादव अपने भाई के साथ लखनऊ के अलीगंज थाने में आत्मसर्मण कर दिया। सूचना मिलते ही जौनपुर पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गयी। 

पुलिस द्वारा लिखी गयी स्क्रिप्ट के अनुसार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को सीयूजी नं0 पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि आपके थाना क्षेत्र के दो संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पर मिले है, जिनसे पूछताछ किया गया तो बता रहे है 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर अपने गांव के एक व्यक्ति अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव को अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ मिलकर हत्या कर दिये है। जिनका नाम रमेश कुमार यादव पुत्र लालता यादव और दूसरा बाल अपचारी निवासीगण कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर है। प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज की सूचना पर पूर्व से रवाना टीम दरोगा  संतोष कुमार सिंह, दरोगा  प्रदीप सिंह, कांस्टेबल राजेश्वर यादव, कांस्टेबल हरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पीयूष सिंह को तत्काल थाना अलीगंज कमिश्नरेट लखनऊ पहुंचकर उचित कार्यवाही करके  गिरफ्तारी करने का निर्देशित किया गया। उपरोक्त टीम रवाना होकर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ पहुंचकर मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त 1.रमेश कुमार यादव पुत्र लालता यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर जनपद जौनपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व बालअपचारी को नियमानुसार सादे वस्त्र मे दरोगा  प्रदीप कुमार सिंह व कांस्टेबल राजेश्वर यादव के सुपुर्दगी मे देकर थाना स्थानीय पर लाकर शुक्रवार को समय 05.01 बजे दाखिल किया गया। वाछित अभियुक्त उपरोक्त व बाल अपचारी का अन्तर्गत धारा 3,191(3),131,103(2),61(2)(a) BNS व 7 CLA Act व 4/25 आर्म्स एक्ट मे चालान न्यायालय किया जा रहा है। तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शेष वांछित आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

Related

जौनपुर 8295553699693956691

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item