अभूषण व्यापारी लूटकाण्ड का पर्दाफास, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार

तीन किलो चांदी, नगदी और बाइक बरामद 

जौनपुर। जलालपुर थाने की पुलिस ने दस दिन पूर्व आभूषण व्यापारी लूटकाण्ड का पर्दाफास कर दिया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि लूट की तीन किलों चांदी, 15 हजार रूपये और वारदात में प्रयोग की गयी बाइक को बरामद किया है। 

मालूम हो कि 28 अक्टूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव के पास स्कूटी सवार आभूषण व्यापारी को पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने लाठी डंडे से मारपीटकर स्कूटी में रखे 3•50लाख नकद और सवा तीन किलो चांदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मंगलवार को रात में पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। देवेंद्र कुमार तिवारी निवासी परनापुर थाना चौबेपुर वाराणसी ने तहरीर देकर बताया कि हमारा भाई कपिलदेव तिवारी सोमवार को जौनपुर सर्राफा मंडी हनुमान घाट अनिल सेठ व अनय अनिमेंड और भगवानदास अनिमेंड से 3•50लाख नगद और लगभग सवा तीन किलो चांदी लेकर साढ़े नौ बजे रात वाराणसी अपने घर जा रहा था।हाइवे पर भवनाथपुर गांव के पास पहुंचा तो पीछे से दो बाइक से चार अज्ञात व्यक्ति पहुंचे जान से मारने और लूट की नियत से मेरे भाई को पीछे से घक्का मारकर गिरा दिए और लाठी डंडे से मारपीटकर घायल कर दिया।स्कूटी में रखा चांदी व नगदी,मोबाइल लेकर फरार हो गए।भाई को जब होश आया तो राहगीर की मदद से मुझे सूचना दिया।इसके बाद हमने भाई को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाकर इलाज करवाया। चांदी की वटियों पर मछली ब्रांड छपा है।इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी । 

 प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर घनानन्द त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन अभियुक्त 1.सोहन यादव पुत्र स्व0 रामपलट यादव निवासी ग्राम शिकारपुर थाना सरायख्वाजा जौनपुर 2- भरत यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर, 3. सुनीता यादव पत्नी भरत यादव निवासी कटेहरी थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लूट का माल 15000 रुपया व लूट की घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल हिरो स्पेलेण्डर प्लस व लूटा गया करीब सवा तीन किलो ग्राम चाँदी का बटिया मछली ब्राण्ड, बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related

जौनपुर 8769548497758956481

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item