Page

Pages

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर हुई गोलीबारी, बरसाये गये ईट पत्थर, पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त

जौनपुर। शुक्रवार की रात थाना मुंगराबादशाहपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, ईट पत्थर बरसाया गया ,गाड़ियों में टक्कर मारी गयी। इस वारदात में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये तथा बदमाशो द्वारा बरसाये गये ईट पत्थर से पुलिस के गाड़ी की गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी। अंधेरे का लाभ उठाते हुए अन्य आरोपी फरार हो गये। पुलिस के दावे की अनुसार इन बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की भैंस समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। 


एसपी डा0 अजय पाल के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अपनी टीम के साथ गस्त करते हए चौकी क्षेत्र सतहरिया से हाइवे पर होते हुए सुजानगंज ओवरब्रिज की तरफ जा रहे थे कि इसी बीच स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ बदमाशो का एक संगठित गिरोह एक पिकअप गाड़ी लेकर क्षेत्र में पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे है। कुछ समय पश्चात स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक रामजनम यादव द्वारा बताया गया कि एक पिकअप गाड़ी में 7-8 बदमाश गांव से भैस चोरी करके रामनगर की ओर भाग रहे है, जिनका पीछा मैं अपनी टीम के साथ कर रहा हू। सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह हाइवे से रामनगर जाने वाली रोड पर पहुंचे कुछ दूर चलने के बाद देखा कि सामने से एक पिकअप गाड़ी बहुत तेजी से आ रही है, जिसके पीछे स्वाट टीम की गाड़ी लगी है। सामने से पुलिस की गाड़ियो को अपने ओर आता देख पिकअप के चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगा कर और अपनी गाड़ी से बैक गियर में तेजी से पीछा कर रहे स्वाट टीम कर्मियो को जान से मारने की नियत से जोर से टक्कर मार दी, जिससे स्वाट टीम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। पिकअप में पीछे खड़े बदमाशो ने स्वाट टीम व थाना मुंगरा पुलिस की गाड़ियो पर अपने पास लिए ईट पत्थर के टुकड़े मारे जिससे पुलिस की गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। बदमाशो को बार बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया फिर भी उपरोक्त बदमाश माने नही और जान से मारने की नियत पुलिस वालो की तरफ फायर कर रहे थे। आत्मरक्षार्थ  पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें दो बदमाश 1.पंचम प्रजापति पुत्र सुखराम प्रजापति निवासी ग्राम सुकरना थाना सरपतहा जनपद जौनपुर 2.संतोष पुत्र ब्रान्डी हरिजन निवासी ग्राम नरायनपुर थाना करौन्दी कला जनपद सुल्तानपुर को गोली लगी। दोनों बदमाशो को समय करीब 04.45 बजे गिरफ्तार किया गया। जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मु0अ0सं0-390/2024  धारा-109(1), 324(4), 125, 3(5) बीएनएस, 11 पशु क्रुरता अधिनियम 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं  तथा मौके से भागे हुए अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही हैं। 

*नाम पता अभियुक्त व आपराधिक इतिहास-*

1.पंचम प्रजापति पुत्र सुखराम प्रजापति निवासी ग्राम सुकरना थाना सरपतहा जनपद जौनपुर।

*आपराधिक इतिहास:-*   

1.मु0अ0सं0-084/2024 धारा-174ए भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर  ।

2.मु0अ0सं0-294/2023 धारा-379/411 भादवि  थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।

3.मु0अ0सं0-389/2024  धारा-109(1)303 बीएनएस थाना थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर । 

4.मु0अ0सं0-390/2024  धारा-109(1)/324(4)/125/3(5) बीएनएस , 11 पशु क्रुरता अधिनियम 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर 

5.मु0अ0सं0-335/18 धारा-411/413/414/419/420/467/468  थाना केराकत जनपद जौनपुर । 

6.मु0अ0सं0-338/18 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर । 

7.मु0अ0सं0-81/2020 धारा-8/20 एनडीपीएस थाना खुटहन जौनपुर ।

8.मु0अ0सं0-196/19 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवांरा जौनपुर ।

9.मु0अ0सं0-77/24 धारा-307/504/506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शाहगंज जौनपुर।

10.मु0अ0सं0-281/23 धारा-379 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।

11.मु0अ0सं0-02/2020 धारा-379/411 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।

12.मु0अ0सं0-056/2020 धारा-34/411/413/414/419/420/467/468/471 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।

13.मु0अ0सं0-115/2020 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना सरपतहा जौनपुर ।

14.मु0अ0सं0-316/2023 धारा-411/413/420/467/468/471/482 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।

2.संतोष पुत्र बारण्डी हरिजन निवासी ग्राम नरायनपुर थाना करौन्दी कला जनपद सुल्तानपुर।

*आपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0सं0-389/2024 धारा-109(1)303 बीएनएस थाना थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर । 

2.मु0अ0सं0-390/2024 धारा-109(1)/324(4)/125/3(5) बीएनएस , 11 पशु क्रुरता अधिनियम 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर 

*वांछित अभियुक्तगण-*

1.रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खूँटहन जौनपुर। 

2.फागू लोना पुत्र निवासी मगरसन जिला सुल्तानपुर। 

3 असलम निवासी थाना खुटहन जौनपुर। 

4.संजय कसाई निवासी अज्ञात।

5.नाटे लोना पुत्र निवासी मगरसन जिला सुल्तानपुर। 

6.रिंकू यादव पुत्र निवासी समौदपुर थाना सरपतहा जौनपुर।

*बरामदगी का विवरण:-* 

दो तमंचा.315 बोर मय एक जिन्दा व एक मिस कारतूस .315 बोर दो खोखा कारतूस .315 बोर, एक पिकअप गाड़ी जिसमे तीन जीवित व एक मृत चोरी की भैंसे लदी है, दो मोबाइल फोन व 790 रुपए नकद।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें