बदमाशों के हमले से खुर्शीद अनवर का हाथ-पैर चकनाचूर , मुकदमा दर्ज

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव के निवासी व पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रहे पत्रकार खुर्शीद अनवर खान पर बदमाशों ने इस कदर लाठियां और रॉड बरसाया कि उनका हाथ और पैर टूटकर चकनाचूर हो गया। उन्हे नगर के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर खुर्शीद के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दिया है। 

मालूम हो कि शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे खुर्शीद अनवर खान गांव से बाइक से खेतासराय बाजार जा रहे थे रास्ते में गोरारी गांव के पास घात लगाये बैठे चार से पांच की संख्या में बदमाशों ने लाठी,डण्डे और लोहे की राड से उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मार पीटकर हाथ पैर तोड़ डाला। डाक्टर के अनुसार खुर्शीद के हाथ और पैर में 47 फैक्चर हुआ है। हमलावरों ने शातिराना अंदाज में हमला किया जिससे उनकी जान पर खतरा न हो न ही कानून की गम्भीर धारा में फंस सके। 

इस मामले में पुलिस ने उनकी पिता फैयाज अहमद की तहरीर पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गयी है। 

उधर सुरक्षा की दृष्टिकोण से अस्पताल में पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। 


ज्ञात हो कि 2017 विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक नदीम जावेद को हार मिलने के बाद से विधायक और खुर्शीद अनवर खान बीच तकरार होती रही है। यह मामला सोशल मीडिया से लेकर आम जन तक खुब चर्चा का विषय भी बना रहा। 

ब्ीते 12 सितम्बर की रात नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमण्डी मोहल्ले में खुर्शीद अनवर खान को बदमाशों ने मार पीटा और उनकी मोबाईल छिन लिया गया था। खुर्शीद ने इस मामले में पूर्व विधायक नदीम जावेद समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 


Related

जौनपुर 1104186918614307678

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item