मनबढ़ों ने रेलवे विभाग के चाभी मैन को पीटकर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_458.html
घायल ने रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण का विरोध करने पर पिटाई का लगाया आरोप
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के सरायहरखू स्टेशन पर तैनात रेलवे विभाग के चाभी मैन को मनबढ़ों ने लाठी डंडे से पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल रेलकर्मी ने रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण का विरोध करने पर पिटाई का आरोप लगाया है।जानकारी होने पर मंगलवार को पीड़ित से मिलने पहुँचे आल इंडिया रेलवे ट्रैक मैन्टेनर यूनियन मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार ने घटना की जानकारी लेते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार निवासी संजीत कुमार चाभी मैन के रूप में सरायहरखू स्टेशन पर तैनात है जहां वह सरकारी आवास में परिवार संग रहता है। संजीत कुमार ने बताया कि वह 4 दिन पूर्व ड्यूटी पर था तभी कुछ लोग रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण करवा रहे थे। निर्माण देख काम रोकते हुये विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दिया तो विभाग कर्मी जीआरपी पुलिस के साथ पहुँच पुनः मापी कर विपक्षी से निर्माण न करने की हिदायत देकर चले गये।
बक्शा थाने पर तहरीर देते हुए चाभी मैन ने आरोप लगाया कि रविवार की शाम बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से वापस आते समय स्टेशन के समीप अज्ञात लोगों ने रोककर लाठी डंडे से पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिये। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है। उधर घटना की सूचना पर यूनियन मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार ने पहुँचकर जीएम एवं डीआरएम को सूचना दिया। घायल के पत्नी व बच्चें सहमे हुये हैं।