गोवर्धन पूजा के पश्चात भण्डारे का हुआ आयोजन

 

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित समोधपुर गांव में अति प्राचीन, ऐतिहासिक, अलौकिक, सिद्धपीठ, बाबा रामयज्ञ दास जी महाराज की तपोस्थली राम यज्ञदास मंदिर पर  गोवर्धन पूजा के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में करीब 2000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया कि यह मंदिर भक्ति और आस्था का आध्यात्मिक केंद्र है। बाबा राम यज्ञ दास जी महाराज हनुमान जी के अनन्य भक्त रहे हैं जिन पर उनकी विशेष कृपा रहती थी। किंवदंती है कि हनुमान जी को आठों सिद्धियां प्राप्त थीं। बाल्य काल में ही बाबा जी तपस्या करने महेंद्र पर्वत चले गए थे जहां उन्हें सिद्धि प्राप्त हुई। उनके समय में अनेकों चमत्कार जग जाहिर हैं। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने में क्षेत्रीय लोगों के प्रति उन्होंने आभार भी जताया। इस अवसर पर शिव प्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के सदस्य अजीत प्रजापति, सीताराम प्रजापति, अशोक तिवारी, डॉ राम पलट पाण्डेय, उग्रसेन सिंह राना, राजीव सिंह, प्रेम बहादुर सिंह, इंद्रसेन सिंह, राजेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1872829179250151717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item