सामाजिक सद्भावना और एकता से ही देश की प्रगति संभव : बाबा दुबे

 पूर्वांचल में लोगों को संगठित करने का लिया संकल्प 

जौनपुर। राजनीतिक कारणों के चलते जिस तरह से लोगों में बिखराव देखने को मिल रहा है। सामाजिक एकता और राष्ट्रीयता को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उसे देखते हुए लोगों को संगठित करना और एकता के सूत्र में पिरोना अति आवश्यक हो गया है। यही कारण है कि उन्होंने राजनीति से हटकर लोगों को संगठित करने और एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया है। ओम श्री संगठन द्वारा जौनपुर के नवनिर्मित द होटल जेएमएस ग्रैंड के  सभागृह में आयोजित भारत के समग्र उत्थान में एकता की महत्ता विषय पर आयोजित मनोमंथन में बोलते हुए कार्यक्रम के संयोजक तथा पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि मानवता से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। सबसे पहले हमें इंसान बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह पूरे पूर्वांचल में लोगों को संगठित और एकजुट करने के लिए लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। बाबा दुबे ने कहा कि हम सबको मिलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामकृष्ण तिवारी ने की। सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव, वशिष्ठ नारायण सिंह ,डॉ अशोकमिश्र, डॉ मलय तिवारी ,डॉ मनोज मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, स्कूल  प्रबंधक पंकज तिवारी, संतोष तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी समेत अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सभाजीत दुबे प्रखर ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होने के मुंबई से आए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को आकस्मिक राजनीतिक कारणों से कार्यक्रम के पहले दिल्ली जाना पड़ा। बाबा दुबे को भेजे गए संदेश में उन्होंने कहा कि बढ़ता जातिवाद समाज और देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इसे मिटाने की दिशा में किए जाने वाले हर प्रयासों के साथ वे हमेशा खड़े रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में समाजसेवी वृंदावन पाठक,  उद्योगपति एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव, एडवोकेट गौरीशंकर मिश्र, पत्रकार कुमार सौवीर , पत्रकार रामदयाल द्विवेदी, भाजपा नेता नरेंद्र उपाध्याय, पत्रकार प्रमोद पांडे, पत्रकार संतोष दीक्षित, अशोक दुबे, सुरेश यादव, समाजसेवी डीएस तिवारी, समाजसेवी विपिन तिवारी, उमा पांडे, डॉ अतुल दुबे, प्रवीण तिवारी, डॉ संजय यादव ,भोला प्रजापति, दीपक मिश्रा, पंकज यादव, नीरज शुक्ला दीपक तिवारी आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रख्यात भजन और गजल गायक अवनीश तिवारी तथा लोक गायक दीपक पाठक के मधुर स्वरों में सरस्वती वंदना समेत अनेक गीत प्रस्तुत किए गए।

Related

डाक्टर 7965779274125620355

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item