अधिवक्ता को मिली जानमाल की धमकी, साथियों में भड़का आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_357.html
अधिवक्ताओं ने ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के चैलहा मोहल्ला के निवासी तहसील अधिवक्ता वीरेंद्र मौर्य को जान से मारने की धमकी मिलने से साथी आक्रोशित हो गये। अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ एवं क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह से मिलकर ज्ञापन देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया।मालूम हो कि कस्बा घिसुआ खास की जमीन की पत्थरगड्डी के मामले में मुकदमे में पैरवी करने वाले भुक्तभोगी अधिवक्ता का आरोप है कि मेरे विरुद्ध कोतवाली में विरोधियों द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 326(ई), 351(3), 126(2)के अंतर्गत फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी उसकी जांच पड़ताल चल ही रही थी कि मंगलवार की रात 9:25 बजे और 12:03 बजे दो नम्बरों से फोन कर धमकी दी गई कि मैं लखनऊ सपा कार्यालय से बोल रहा हूं। अमुक मुकदमे में पैरवी करना छोड़ दो और रोड़ा मत बनो, अन्यथा वकालत का लाइसेंस निरस्त करा दूंगा और तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है। अधिवक्ता ने अपनी व परिवार की सुरक्षा सहित आरोपी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की मांग किया।क्षेत्राधिकारी ने कोतवाल मछलीशहर को जांच करके फर्जी मुकदमे से अधिवक्ता का नाम निकालने एवं आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव, आरपी सिंह, विपिन मौर्य, बृजेश यादव, सुरेश मौर्य, महेंद्र मौर्य, विवेक यादव, सुशील तिवारी, गुलशन मौर्य, अनुराग श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ, राजकुमार पटवा, आलोक विश्वकर्मा, हरिशंकर यादव, अमित सिंह, रमेश चंद्र यादव, अनुराग श्रीवास्तव, शाहिद सहित सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।