तलवार की धार से तेज निकला हत्यारोपी का दिमांग? या किसी खादी या खाकीधारी का है मास्टर स्टोक

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार को ताईक्वांडों खिलाड़ी का दिनदहाड़े सिर काटकर क्रूरतम हत्या करने का आरोपी पुलिस से तेज दिमांग वाला निकला। उसने ऐसा गेम खेला कि पुलिस हाथ मलती रह गयी। आरोपी ने नवयुवक अनुराग यादव की हत्या करने के बाद सीधे लखनऊ पहुंचकर अलीगंज थाने में अपने भाई के साथ सरेण्डर कर दिया। हलांकि अब इस मामले पर कई सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है। आम चर्चा होने लगी है कि पूरे प्रदेश का दिल दहला देने वाली इस घटना का मुख्य आरोपी किसकी मदद से प्रदेश मुख्यालय पहुंचकर सीधे थाने में आत्मसमर्पण किया। इस सवालों की रही सही कसर गौराबादशाहपुर पुलिस ने पूरी कर दिया। पुलिस ने आरोपी को वीआईपी सुविधाएं देते हुए थाने से एक लग्जरी गाड़ी में बैठाकर न्यायालय ले गयी। 


आम वर्ग हो या खास सभी वर्ग अनुराग यादव की हत्या के बाद आशंका व्यक्त करने लगा था कि जिस तरह हत्यारो ने अपने काम को अंजाम दिया है उसे योगी सरकार की पुलिस एनकाउंटर में यमलोक पहुंचाकर ही छोड़ेगी या जिन्दगी भर के लिए अपाहिज बना देगी। लेकिन हत्यारोपी तो पुलिस से तेज दिमांग वाला निकला उसने सीधे राजधानी पहुंचकर अलीगंज थाने में सरेण्डर कर दिया। अलीगंज के थानेदार विनोद कुमार तिवारी ने इसकी जानकारी एसपी जौनपुर को न देकर सीधे गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को दिया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के माध्यम से दोनों आरोपियों को थाने ले आये शुक्रवार को लिखा पढ़ी करने के बाद सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी से दीवानी न्यायालय भेजा।  

मृतक अनुराग यादव के परिवार समेत जिले में चर्चा होने लगी है कि जिस हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस हाथ धोकर पड़ी थी वह किसी न्यायालय में सरेण्डर करने के बजाय ढाई सौ किलोमीटर दूर स्थित लखनऊ के अलीगंज थाने में किया। जबकि अपराधी समते आम जनता को पता है कि र्दुदांत अपराधियों को पुलिस बख्शने वाली नही है इसके बाद भी यह जुर्रत इन आरोपियों ने  किसी रसूखदार खादी या खाकीधारी के बल पर किया है। जिसके कारण मुख्य आरोपी सही सलामत जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है। 

उधर इस मामले में एक आरोपी राजेश यादव पुलिस विभाग में 

 सब इस्पेक्टर वह मेरठ जनपद में तैनात है। सूत्रों से खबर मिला है कि उसने भी गौराबादशाहपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस उसे कस्बा पुलिस चौकी पर रखकर खातिरदारी कर रही है। 


Related

जौनपुर 1475350285394633829

एक टिप्पणी भेजें

  1. Vibhag itna bhi kuroor nahi hota apne karmchariyon k Sath itna to karte hain

    जवाब देंहटाएं
  2. पकड़ चाहे जीतनी चाहे किसी की हो लेकिन उपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती सर
    बेसहारा बच्चियों की सिसकती आवाज मां की ममता मई करूण रुदन, बेटे को खोजती हुई आखें, सबका हिसाब की लिखा पढ़ी हो रही होगी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप बिलकुल सही कह रहे है , ईश्वर की लाठी में आवाज नही होती है

      हटाएं
  3. इस अक्षम्य अपराध पर अपराधियो को उसके बराबर की सजा त्वरित मिलनी चाहिए । नहीं तो भविष्य में नवागत अपराधियों का हौसला बुलंद होता रहेगा और यही अपराधी आगे चलके नेता विधायक चुने जाते है ।
    और किसी देश, समाज के विकास को दुष्प्रभावित करता है ।
    अतः …..............

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी समीक्षा 100 प्रतिशत सत्य है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item