पूर्व मंत्री के बेटे ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल, खिल गए चेहरे

 

जौनपुर। पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के बेटे शिवेंद्र यादव ने बुधवार को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। मंगलवार को शाहगंज क्षेत्र के अढनपुर, अमावाकला में खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर जिंदगी गुजर बसर करने वाले दर्जन लोगों के बीच कम्बल वितरण किए और चलते राह में गरीबो और  जरूरतमदों को कंबलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने पिताजी के निर्देश पर शाहगंज क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उनलोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य कर्म है, गरीबों की मदद करने खुद को सकूंन मिलता है, इसलिए अपने से जो बने हमेशा वह दान अवश्य करना चाहिए। तरक्की वही व्यक्ति करता है जिसका मन बड़ा होता है।

Related

जौनपुर 390304415129445999

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item