विद्युत विभाग के अधिकारियों संग डीएम ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2024/11/blog-post_204.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के सन्दर्भ में बैठक हुई जहां जनपद में स्थित विद्युत उत्पादन स्टेशन, पावर सब स्टेशनों, विद्युत वितरण सब स्टेशनों सहित समस्त विद्युत प्रणाली के सुचारू संचालन और सुरक्षा, अति संवदेनशील स्थानों जैसे अस्पतालों, न्यायालय आदि में विद्युत सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्ययोजना तैयार करने, कर्मचारी संगठनों से समन्वय कर विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वैकल्पिक उर्जा स्त्रोतों की भी व्यवस्था की जाय। साथ ही कहा कि कर्मचारी हितों का सरकार पूरा संरक्षण कर रही है तथा उनके हित में कार्य कर रही है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राम अक्षयवर चौहान, ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह, उपजिलाधिकारीगण, विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।