मृतक पंकज के घर पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर

जलालपुर, जौनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी सरकार में  मंत्री ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव पहुंचकर मृतक पंकज राजभर के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लिये। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाये। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस के कार्य से परिवार के लोग संतुष्ट है।

 क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय के बारे में उन्होंने कहा कि वह हमारे पार्टी को धोखा देकर लाल टोपी वालों के साथ हैं। वक्त आने पर उनको जनता सबक सिखायेगी। बता दें कि बीते मंगलवार की रात रेहटी गांव के निवासी पंकज राजभर को मकरा चौराहे के पास मामूली विवाद में दबंगों द्वारा कार से कुचलकर मार डालने की घटना हुई थी जिसके बाद यह हत्याकाण्ड अब राजनीतिक रूप ले चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ जखनिया विधायक बेदी राम, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. जेपी सिंह, अरविन्द राजभर सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Related

जौनपुर 9074518108502773616

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item