पत्रकार की हत्या से मीडिया कर्मियों में उबाल
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, मड़ियाहूं द्वारा उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं के माध्यम से सीएम को भेजा पत्रक
जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मड़ियाहू इकाई के बैनर तले फतेहपुर जिले के पत्रकार दिलीप सैनी की गत दिनों निर्मम हत्या को लेकर बुधवार की सुबह क्षेत्रीय पत्रकारों ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।बताते चलें कि मड़ियाहू डाक बंगले पर बुधवार को 11:00 बजे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी एकत्रित होकर तहसील अध्यक्ष बृजराज चौरसिया के नेतृत्व में मृतक पत्रकार दिलीप सैनी की मौत पर कटू निंदा किया और दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए पत्रकारों ने डाक बंगले से पैदल मार्च करते हुए तहसील परिसर में पहुंच कर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि प्रशासन और राजस्व कर्मियों के लापरवाही से टीवी पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या किया गया और अभी तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की गई पत्रकारों ने मांग किया कि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं किया गया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा उसके बाद उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं कुणाल गौरव को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग किया गया कि पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा और किसी जिम्मेदार व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाए।
इसके अलावा पत्रकारों की सेवा को देखते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाया जाय एवं वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए देश के चौथे स्तंभ पर आए दिन हो रहे हमले एवं हत्या को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अध्यादेश लागू किया जाय।
प्रदर्शन के दौरान मो. आरिफ खान, महामंत्री अनिल कुमार सिंह जय सिंह संतोष दुबे विनय तिवारी नवनीत सिंह, रामचंद्र मिश्रा, राहुल सरोज, दिनेश यादव, विनय कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, संतोष मिश्रा, जितेंद्र कुमार दुबे, मुकेश मोदनवाल, राम सुरत राजभर, चेतन सिंह, प्रफुल्ल दुबे, मनोज कुमार गुप्ता, चंद्रसेन विश्वकर्मा, याकूब अली, वेद प्रकाश शुक्ला, राज नारायण गिरी, कमलेश कुमार यादव मौजूद रहे।