पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख का मुआवजा दे सरकार: राम अचल

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रेहटी गांव के मृतक पंकज राजभर के परिजनों से मुलाकात कर जैसे ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर   वापस लौटे, उसके कुछ ही देर बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर भी केराकत विधायक तूफानी सरोज के साथ पंकज के घर पहुंच गये। परिजनों से मिलकर उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुये मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग किया कि सरकार पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रूपए की आर्थिक मदद करे। मुकदमे की विवेचना स्थानीय थाने की जगह सीओ स्तर से निष्पक्ष विवेचना कराने की भी मांग किया।सरकार को घेरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कथनी और करनी में अंतर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस घटना का स्वतः संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार का आर्थिक मदद करने का घोषणा करना चहिए था परन्तु बीजेपी के लोग घटना की आड़ में सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। राष्ट्रीय महासचिव के साथ सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, रत्नाकर चौबे, नन्द लाल यादव, प्रेम प्रकाश यादव, आरिफ हबीब सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Related

जौनपुर 5100910802341729640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item