परिषदीय विद्यालयों में एनएटी परीक्षा 27 व 28 को : बीएसए

 

जौनपुर। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय/के0जी0वी0बी0 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की NAT परीक्षा 27 व 28 नवम्बर को होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जौनपुर में यह परीक्षा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालय/के0जी0वी0बी0 विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की 27 नवम्बर एवं कक्षा 4 से 8 में में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की 28 नवम्बर को गणित एवं भाषा में अपेक्षित अधिगम स्तर प्राप्ति का मूल्याकंन राज्य परियोजना कार्यालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार कराया जायेगा। सभी छात्र-छात्राओं हेतु प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक समय निर्धारित है। NAT परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्वक सम्पादित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में तैनाती करते हुए ब्लाकवार/सेक्टरवार आवांटन करते हुए ब्लाक/सेक्टर में अवस्थित बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में अनुश्रवण/निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। परीक्षा के दृष्टिगत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर अवकाश रद्द कर दिये गये है। जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं का अवकाश स्वीकृत किया गया, उन्हें इस प्रतिबन्ध के साथ अवकाश दिया गया है कि वे 27 व 28 नवम्बर को होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा सम्पन्न करायेगें। परीक्षा हेतु सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालय में शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति सुनिश्चित करेगे तथा परीक्षा सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्वक सम्पादित कराएंगे जिससे जौनपुर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

Related

जौनपुर 4661590971103141946

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item