डीएम व सीडीओ ने 21वीं पशु गणना अभियान का किया शुभारम्भ

 

जौनपुर। भारत सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में 21वीं पशु गणना कार्यक्रम अन्तर्गत अभियान का शुभारम्भ 25 नवम्बर को जिलाधिकारी डा० दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साँई तेजा सीलम ने हरी झण्डी दिखाकर किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि पशु हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था तथा आर्थिक विकास का माध्यम है। ऐसी दशा में पशुओं की देखभाल व प्रबन्धन अच्छे ढंग से किया जाना अति आवश्यक है। 21वीं पशु गणना के कार्य में जनपद के कुल 3444 राजस्व ग्रामों तथा 200 वार्ड जिसमें कुल 663513 परिवारों के पशुओं की गणना की जानी है। कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु 223 पशु गणनाकर्ता तथा प्रत्येक 5 पशु गणनाकर्ता पर 1 सुपरवाइजर अर्थात कुल 45 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं। जनपद में पाये जाने वाले समस्त प्रकार के पशुओं यथा गोवंश, महिषवंश, भेड़, बकरी, सूकर, पक्षी प्रजाति एवं अश्व प्रजाति की गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से मोबाइल द्वारा की जायेगी।
इसी क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पशु गणना कार्य की मानिटरिंग हेतु जनपद स्तर पर डा० संजय कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) मुख्यालय को जनपदीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है  जिनका मो०नं0 9918229696 है।
इस अवसर पर डा० संजय कुमार उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी, डा० धर्मेन्द्र सिंह, डा० पवन कुमार, डा० अल्का मनीषा, पशु धन प्रसार अधिकारी विजय सिंह, सुनील सिंह, मानवेन्द्र सिंह, राजकुमार, महिमा श्रीवास्तव, चन्द्रसेन यादव, पैरावेट्स कौशिक यादव, अवधेश यादव, सूर्य प्रकाश यादव, विपिन यादव, विजय मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2079243231674023491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item