महानिर्वाण दिवस पर 19 सूत्रीय कार्यक्रमों में कम्बल बांटा गया
https://www.shirazehind.com/2024/11/19.html
जौनपुर। परमपूज्य पीठाधीश्वर श्री सिद्धार्थ गौतम रामजी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से विगत वर्षों की भांति परम पूज्य अवधूत भगवान रामजी के महानिर्वाण दिवस पर 19 सूत्रीय कार्यक्रमों में से एक कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी शाखा जौनपुर से शुरू किया गया। सर्वप्रथम अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी, परमपूज्य श्री सिद्धार्थ गौतम रामजी, परमपूज्य अवधूत भगवान रामजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन एवं दो घंटे का अघोर कीर्तन किया गया। तत्पश्चात वक्ता डा. रविशंकर सिंह, सुरेश सिंह आदि ने परमपूज्य अवधूत भगवान रामजी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात कंबल वितरण का कार्य शुरू किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डा. रविशंकर प्रसाद, डॉ सुरेश सिंह जौनपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धुरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष अघोरपीठ एवं संचालन संयुक्त मंत्री विशाल सिंह ने किया। इस अवसर पर संजय सिंह, सच्चिदानंद सिंह, सुनील सिंह, रमेश मिश्रा, अवधेश तिवारी, अनिमेष सिंह, आनंद किशोर सिंह, राहुल सिंह, उमानाथ सिंह, बबलू अग्रहरि, दिलीप श्रीवास्तव, पीयूष सिंह, दीपक सिंह, अरिकेश प्रताप सिंह, राजेंद्र मिश्रा, मनोज जायसवाल, व्यवस्थापक राय साहब सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।