एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बदलापुर तहसील का रहा दबदबा

जौनपुर। विद्यालय में इस तरह का खेल आयोजन जनपद स्तर पर होते रहना चाहिए जिससे बच्चों का शारीरिक एवं बौद्धिक स्तर पर सर्वांगीण विकास होता है ,खेल जगत में हार जीत का कोई महत्व नहीं होता है बल्कि खेल के विकास में अपना योगदान देना ही महत्वपूर्ण है। आज हमारी प्रदेश सरकार हर जिले में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मंडल एवं प्रदेश स्तर पर खिलाड़ियों का चयन करके अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे देश का नाम रोशन होता है यह बातें आज तिलक धारी सिंह इंटर कॉलेज में स्थित उमानाथ स्टेडियम में 74वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि  रामसुरत मौर्य ने कहा ।

 इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ,सांस्कृतिक कार्यक्रम को विधिवत तैयार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टर मंजू सिंह ,सरिता सिंह एवं श्वेता सिंह ,कुसुम यादव की रही । 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि एवं जिले से आए हुए प्रधानाचार्य गण तथा शिक्षक गण एवं उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए कहा है कि मेरा विद्यालय हमेशा खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहता है ,हमारे आमंत्रण पर आए हुए लोगों तथा उपस्थित खिलाड़ियों का  हम स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं कि दो दिन से जिस तरह अनुशासन में रहकर के अपने खेल भावना को प्रदर्शित किया है निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं ,,मैं उम्मीद करता हूं कि इस जनपद के मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अनुशासन में रहकर जनपद का नाम अवश्य रोशन करेंगे ।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक  सत्य प्रकाश सिंह ने सभी  आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह ,अंबर सिंह ,परीक्षा प्रभारी राजेश सिंह, महिला संकाय प्रभारी कपिल देव सिंह, बद्रीनाथ सिंह प्रवक्ता एनसीसी अधिकारी राकेश कुमार विभूति विक्रम सिंह अभिषेक सिंह रविंद्र सिंह ,सत्य प्रकाश सिंह श्याम नारायण धर्मेंद्र प्रताप सिंह पारसनाथ  प्रमोद कुमार ,संजीव यादव एवं सत्य प्रकाश सिंह खाना पट्टी ,अमरेश राय ,राजेश यादव जनार्दन सिंह संजय सिंह रमेश चंद्र अजय कुमार सिंह विपिन यादव पुष्पा यादव उपस्थित रहे l निर्णायक की भूमिका में, राजीव कुमार सिंह कृष्ण मोहन सिंह दिलीप सिंह निखिल सिंह सुदीप सिंह  आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही,, संचालन डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 8046141924285213628

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item