ताईक्वांडो खिलाड़ी हत्याकाण्ड का एक आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में धारदार हथियार बरामद

मुख्य अरोपी भाई समेत लखनऊ के अलीगंज थाने में किया सरेण्डर !

जौनपुर। ताईक्वांडों खिलाड़ी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा कर दी है। उसके पास तीन तलवार समेत भारी संख्या में धारदार हथियार बरामद हुआ है। खबर मिल रही है कि इस मामले का मुख्य आरोपी अपने भाई समेत लखनऊ के अलीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह खबर एक प्रतिष्ठित अखबार के वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है। 


गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संर्घष हो गया जिसमें एक पक्ष ने 17 वर्षीय ताईक्वांडों खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की गर्दन पर तलवार से प्रहार करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस निर्मम हत्या से पूरा प्रदेश दहल गया। परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में जुट गयी है। इस मामले एक आरोपी लालता यादव को पुलिस ने कल शाम को आजमगढ़ बॉडर के गोड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। लालता की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया तलवार, इसके अलावा दो अन्य तलवार,एक टांगा, दो गड़ासा,एक चापड़, और दो हसिया बरामद हुआ है। 

इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी रमेश यादव उसका भाई सुजीत यादव लखनऊ के अलीगंज थाने में सरेण्डर कर दिया है। दोनो को लाने के लिए जौनपुर की पुलिस टीम रवाना हो गयी है। 



Related

जौनपुर 1576137338212680898

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item