चारों भाइयों का मिलन देखकर भर गए श्रद्धालुओं के नयन

 

जौनपुर। नगर का ऐतिहासिक पंडित जी राम लीला समिति का भरत मिलाप मंगलवार को परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ। राम भरत समेत सभी भाईयों का मिलन देख कर श्रद्धालुओं के नयन भर गये। समूचा क्षेत्र भगवान श्री राम के उदघोष से गूंज उठा। छतों से श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर चारों भाईयों के मिलन को सुगन्ध मय बना दिया। इस दौरान कई आकर्षक झाकियां, लाग, चौकी, एवं बाहर से आये कलाकारों ने मेले की शोभा मे चार चांद लगाए। पण्डित जी रामलीला समिति व सजावट कमेटी के सहयोग से भरत मिलाप आयोजित किया गया था। सजावट कमेटी ने आकर्षक रंग बिरंगी लाइट और झालरों से पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया था। शहर के मुख्य–मुख्य मार्गों पर आकर्षक गेट बना कर शहर को चका चक दूधिया रोशनी से रात में दिन का ऐहसास करवा दिया। ऐतिहासिक भरत मिलाप एवं मेला का भव्य उदघाट्न मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभागगिरीश चन्द्र यादव ने किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में (एक्स०एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आई०ओ०सी०एल०) प्रेम चन्द्र चौबे रहे। अहियापुर मोड़ से लॉग व झांकी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जो सुतहट्टी चौराहा, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज पर बने श्री राम जानकी मंच पर भगवान श्री राम जानकी लक्ष्मण से भरत व शत्रुघन का मिलाप देख कर श्रद्धालुओं के नयन भींग गए और जयश्री राम के जयकारे से समूचा ओलन्दगंज गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में मेले में आए हुए लॉग, झांकियों को नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सुनील सेठ, मनोज कुमार वर्मा, जगदीश मौर्या गप्पू, रमेश चन्द्र लखौवाँ, अजीत सोनी, अजय साहू, विजय केडिया, रामकुमार साहू, अरुण केशरी, विनय साहू, संदीप अग्रहरि, ज्ञानेश्वर जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में पण्डित जी रामलीला समिति के अध्यक्ष रमेश सेठ ने मेले में आए हुए श्रद्धालुओं एवं मेला में सहयोग करने वाले प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

डाक्टर 8474268911357166045

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item