तीन दिन के भीतर शत प्रतिशत भुगतान नही हुआ तो सज़ा भुगतने के लिए रहो तैयार : डीएम
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_910.html
जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय में महज 89% प्रसूताओं के भुगतान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को सख्त निर्देश दिया कि 03 दिन के भीतर शत प्रतिशत भुगतान नहीं किया गया तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सरकारी इकाइयों में प्रसव की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता, प्रसव का इकाइयों पर उपलब्ध मानव संसाधन, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, टीकाकरण से इनकार बच्चों आदि के संदर्भ में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय सहित सभी चिकित्सालयों में साफ सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाई गई तो, कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। इसके पश्चात उन्होंने संचारी रोग तथा दस्तक अभियान की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण प्रभारी चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित रहे।