खोटे सिक्के: नकली डायमण्ड से चुन्धिया रहीं आमजन की आँखें

-धनतेरस के दिन सुबह से ही प्रदेश की राजधानी से लेकर वाराणसी, जौनपुर, बलिया तक  यानी हर शहर की सड़कें जाम रहीं, झाड़ू से लेकर बर्तन तक की दुकानें सड़कों पर आ गई, हर नाके पर भीड़ संभालने में पुलिस, ट्रैफ़िक पुलिस और होमगार्ड नाकाफी साबित हो रहे, कई शहरों में फोरलेन भी जाम की चपेट में रहा जैसे जौनपुर l


---------------------------------------

-कैलाश सिंह-

----------------------------------------

लखनऊ/जौनपुर, (तहलका विशेष)l जिस तरह सोने- चांदी में कैरेट के खेल के अलावा मिलावटी खोट होता है, उसी प्रकार 'नकली डायमण्ड' से चुन्धियायी आँखें केवल फर्जी 'आई जी आई' कार्ड देखकर उसे शुद्धता की गारन्टी मान लेती हैं l हर बड़े शहर में धन तेरस के दिन जेवरों की तिज़ारत में नकली डायमण्ड की चमक ग्राहकों के सर चढ़कर बोल रही है l इसके पीछे गारंटी कार्ड के साथ गिफ़्ट हैम्पर का कमाल है l

जौनपुर की यह बानगी पूर्वांचल के बाज़ारों में चल रहे सर्राफा कारोबार की हकीकत बयां करने के लिए ठोस उदाहरण साबित होंगे l यहाँ के चार गोल्ड माफ़िया  तेज़ रोशनी में सामान्य शीशे को भी डायमण्ड बनाकर आसानी से बेच रहे हैं l ग्राहकों को अपनी तरफ़ खींचने के लिए वह लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ऐसे कर रहे हैं जैसे 'मेला में ट्रैक्टर पर लदे केला' बेच रहे हों l रहा सवाल सड़कों पर दुकानों का तो सबसे ज्यादा चमक बर्तन की दुकानें पटरियों पर चमक रही हैंl धन तेरस को सुबह से उमड़ी से भीड़ शाम को वाहन संचालन थम सा गया l कहीं कपड़ों की सेल लगी है तो कहीं जेवरों की प्रदर्शनी l भीड़ के शोर पर लाउडस्पीकर और वाहनों के हार्न भारी पड़ रहे हैं l 

अब जानिए डायमंड में नकली का खेल: 'आई जी आई' यानी सर्टिफ़ाइड डायमण्ड ज्वेलरी के लिए 'इंटरनेशनल जेमोलाजिकल इंस्टीच्यूट' ही प्रमाणित करता और गारंटी कार्ड जारी करता है l इसके पूर्वांचल में कार्यालय वाराणसी में हैं जहां तीन सौ खर्च करके जौनपुर में लाया जाता है l यह प्रमाण पत्र जौनपुर के गोल्ड माफ़िया समेत उनके कई सहयोगी अपनी दुकानों पर टाँगे रखते हैं l इसी के आधार पर निम्न श्रेणी के डायमण्ड बेचकर असली का पैसा वसूल रहे हैं l साथ में मिला गारन्टी कार्ड अधिकतर लोगों से उन्हीं फर्जी रसीदों की तरह खो जाता है जिनमें जीएसटी का खेल रहता है l डायमंड के जेवर भी कोई उसी तरह कोई वापस नहीं करने आता है जैसे लक्ष्मी, गणेश के खोटे सिक्के l 

सर्राफा कारोबार के जानकार सूत्रों की मानें तो डायमण्ड ज्वेलरी में कम से कम 50 फीसदी झोल होता हैl इसमें रिंग, हार, कंगन, टॉप, पेंडन, लॉकेट, नोज पिन आदि हैं जिनकी वापसी नहीं के बराबर हैl रसीद में जीएसटी का खेल तो अलग से रहता ही हैl,,,,,,, क्रमशः

Related

जौनपुर 4326629484794067152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item