मेरे भाई की हत्या करने के लिए धनतेरस के दिन खरीदी गयी थी तलवार: आराधना यादव
देश के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहता था अनुराग यादव
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीपुर गांव में बुधवार को जमीनी विवाद के चलते 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की गला काटकर हुई हत्या के दूसरे दिन भी में खौफ का मंजर नजर आया। मृतक के घर पर शोकसंवेदना देने वालों का ताता लगा रहा तो वही एहतेयात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान तैनात किया गया है। गांव के चप्पे चप्पे पर खाकीधारी नजर आये।हत्या की चश्मीद गवाह मृतक की बहन आराधना यादव की जुबानी हत्याकाण्ड का मंजर सुनकर हर किसी के रौगटे खड़ा कर दे रहा था। उसने बताया कि जिस तलवार से मेरे भाई की सिर काटा गया है वह लगता है कि धनतेरस के दि नही खरीदा गया था वह सोने की तरह ेचमक रहा था। हम भाई बहन के साथ अच्छे दोस्त भी थे हर तरह की बाते हम दोनों की बीच होती थी। मेरा भाई अतंरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना चाहता था। वह लड़ाई झगड़े से हमेशा दूर ही रहता था।
मालूम हो कि बुधवार की सूबह गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते 17 वर्षीय अनुराग यादव की पड़ोसियों ने उसका सिर तलवार से कलम कर दिया जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरा उत्तर प्रदेश दहल गया। वारदात के दूसरे दिन भी गांव में खौफ का मंजर नजर आया। मृतक के घर पर नाते रिश्तेदारों के अलावा शुभचिंतकों का श्रध्दाजंलि देने के लिए ताता लगा रहा। उधर गांव में शांति व्यवस्था कामय रखने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद दिखाई पड़े।
इस घटना की आंखों देखी कहानी उसकी बहन आराधना यादव लोगों को बतायी तो सभी के दिल दहल गया। उसने बताया कि हम दोनो भाई बहन थे ही लेकिन हम लोग में बहुत अच्छी दोस्ती भी थी। साथ में ताईक्वांडों खेलते थे घर में आपस में झगड़ा भी होता था घटना से कुछ देर पहले हम लोगों में लड़ाई हुई उसके बाद वह मंजन करने के लिए बाहर निकला था। इसी बीच पहले से तैयार बैठे उसके जान की दुश्मन लालता यादव ने लाठी लेकर दौड़ाया तो वह दूसरी तरफ भागा वहां उसका बेटा रमेश यादव ने तलवार से उसका गला रेत दिया। जिस तलवार से मेरे भाई को मारा गया था वह नई तलवार थी जो सोने की तरह चमक रहा था लगता है वह धनतेरस की दिन ही खरीदा गया था।
आराधना ने बताया कि मेरा भाई देश के लिए गोल्ड मेडल लाना चाहता था।
ताइक्वांडो के कोच संजय पाल ने बताया कि उसने चंदौली में इंडो नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में हुए ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इसकी छोटी बहन आराधना भी ताइक्वांडो में मेडल जीत चुकीं है। दोनों को जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने सम्मानित भी किया था। उसका सपना था देश के लिए खेलने का।
सारे समाज वादी पार्टी के लोग चुप्पी साधे बैठे हैं अखिलेश यादव का मौन रहना यही दर्शाता है कि इस आग में राजनीति की रोटी नहीं सिंक गी
जवाब देंहटाएंअफसोस धरती से एक हिन्दू कम हो गया
जवाब देंहटाएं