खबर से बौखलाये थानाध्यक्ष ने पत्रकार के खिलाफ दर्ज कर दिया मुकदमा

 पट्टीदारों में मामूली कहासुनी को थानेदार ने बनाया तिल का ताड़

एसपी, डीएम, डीजीपी व मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे पत्रकार

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरई कला गांव में लगातार 3 घरों में हुई चोरी की खबरों को गंभीरता से प्रकाशित करने को लेकर नाराज चल रहे थानाध्यक्ष ने पत्रकार के भाई व पट्टीदारों के बीच हुई मामूली कहासुनी में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। मालूम हो कि स्थानीय क्षेत्र के मचनेछा गांव निवासी राकेश शर्मा राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार हैं । 

बीते 22 अक्टूबर को उनके छोटे भाई व पट्टीदारों के बीच मामूली कहासुनी हो गयी जिसमें बगैर जांच किये पत्रकार सहित उनके तीनों भाइयों के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया जबकि पत्रकार उस दिन घर पर रात्रि 11 बजे वापस आये और घटना लगभग 8:30 बजे की है। फिर भी निजी रंजिश की वजह से थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल करना उचित न समझते हुये पत्रकार व उनके परिजनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। इसकी जानकारी होने पर खेतासराय सहित पूरे जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है जिन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी के अलावा पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत किया जायेगा।

Related

जौनपुर 517373186912926427

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item