जिलास्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को सीडीओ ने किया सम्मानित

 

जौनपुर। जिलास्तरीय क्विज विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी ने दिया। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) के छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक् समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से ‘‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान‘‘ कार्यक्रम अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से चयनित 5-5 छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर पर क्विज प्रतियोगिता/विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार कक्ष में हुआ था जिसमें 5 बच्चे क्विज प्रतियोगिता तथा 5 बच्चे विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विजेता घोषित किये गये।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र मुख्य अतिथि एवं मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहकर बच्चों को अभिप्रेरित किये। विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी ने अपने कार्यालय में मॉडल प्रतियोगिता के विजेता 5 बच्चों को टैबलेट, बैग एवं प्रमाण पत्र तथा क्विज प्रतियोगिता के विजेता 5 बच्चों को रु0 2000 नकद पुरस्कार, बैग एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों से जौनपुर के शाही किला एवं शाही पुल के बारे में प्रश्न पूछा जिसका उत्तर बच्चों ने तुरन्त दिया। टैबलेट व पुरस्कार पाकर बच्चे खुश नजर आये।

Related

डाक्टर 8186614376810736967

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item