समाज में जातिय जुलुम रोकने की जरूरत- कुशवाहा
बहुत संघर्षो की जरूरत है - लाल बिहारी यादव
बरईपार। क्षेत्र के आर.बी.एस. किसान मजदूर इण्टर कालेज अकोढ़ा के परिसर में रविवार को नव युवक एकता समिति नारायण सेना सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा समाज में जो जातीय जुलुम हो रहा है उसे रोकने की जरूरत है। नव युवक एकता समिति के युवाओं के साथ हमेशा खड़े रहेंगे ।
नेता प्रति पक्ष विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव ने कहा समाज में संघर्ष की जरूरत है। जब तक मास्टर चाभी आप लोगों के हाथ में नहीं आएंगी तब तक आपका विकास नहीं होगा। आज के समय में शिक्षा की जरूरत है।
कार्य क्रम के विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा, पूर्व मंत्री राजनरायन बिंद ने भी सम्बोधित किया।आयोजक एस एन यादव यादव ने अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा० लालबहादुर यादव ने किया
मौके पर जिला पंचायत सदस्य नन्हकू राम यादव, यादवेन्द्र प्रताप यादव ,अखिलेश यादव डा ० ईश्वारलाल यादव, संजय जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, मनीष, प्यारे लाल निषाद,अनुज यादव,विजयशंकर गौतम, पंकज यादव, हिमांशु पाण्डेय,राजनाथ गौतम,विकास ( बादशाह),इरफान, ओमप्रकाश यादव,बृजभूषण यादव,रामप्रवेश, सीताराम यादव प्रधानाचार्य, राममूर्ति यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सांसद ने सड़क बनवाने किया वादा
बरईपार।क्षेत्र में रविवार को आर. बी.एस. किसान मजदूर इण्टर कालेज अकोढ़ा परिसर में नव युवक एकता समिति के कार्यक्रम में पहुंचे सांसद से क्षेत्र के लोगों की मांग पर कान्हापुर पुल से बरहता रामनगर सम्पर्क पिच रोड तक दूरी 1500 मीटर पक्की सड़क बनवाने का वादा किया।