समोधपुर पीजी कॉलेज में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर चला स्वच्छता अभियान

 

सुईथाकला, जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दिनांक 2 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शिक्षकों, शिक्षक कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ महाविद्यालय के प्रांगण के साफ सफाई की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। तत्पश्चात् राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वाधीनता आंदोलन में भूमिका को बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के लिए उन्होंने अनेक आंदोलन चलाए । उनके दो प्रमुख हथियार सत्य और अहिंसा थे । उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि सुभाष चंद्र बोस ने दिया । उनकी जयंती पर पूरे विश्व में अहिंसा दिवस मनाया जाता है । लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि  शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया और खाद्य संकट उत्पन्न होने पर लोगों से व्रत रहने का आह्वान किया।कार्यक्रम में डॉ पंकज सिंह,डॉ नीलमणि सिंह, डॉ लालमणि प्रजापति, सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. वंदना तिवारी,जितेंद्र सिंह, डॉ. विष्णु कांत त्रिपाठी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related

JAUNPUR 2729728020003057243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item