देवदूत वानर सेना का अभियान हुआ सफल

बिना भाई एवं पिता की बिटिया का धूमधाम से हुआ विवाह

सुजानगंज, जौनपुर। वर्तमान में जहां लड़कियों के साथ हो रही अराजकता की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, वहीं समाज में कुछ ऐसे भी नौजवान हैं जो किसी गरीब की बिटिया की शादी के लिए आगे आकर धन संग्रह करके धूमधाम से बिटिया की शादी कराकर बिटिया को खुशी खुशी उसके ससुराल विदा कर समाज में अपना एक आदर्श स्थापित कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बसरही अम्बा जी धाम बसरही पर बुधवार को बिना भाई व पिता के बीटिया के कन्यादान में देवदूत बनकर प्रवीण सिंह 'विकास' द्वारा चलाये गये मुहिम में सफलता प्राप्त होने पर समस्त क्षेत्रवासियों एवं उनके सहयोगियों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। साथ ही आगे आने वाले समय मे ऐसी किसी भी गरीब परिवार की बीटिया जिसको पढ़ाई लिखाई एवं शादी विवाह में कोई भी मदद की आवश्यकता होगा वे बढ़—चढ़कर हिस्सा लेंगे। दो दिन से भी कम समय में ही चलाये गये इस मुहिम में लोगों ने बढ़—चढ़कर सहयोग किया और कन्यादान के इस मुहिम में लगभग 2.15 लाख की धनराशि प्राप्त हुआ जिससे बीटिया के विवाह में सभी ब्रांडेड कम्पनियों का सामान जैसे फ्रिज, कूलर, आलमारी, बक्सा, स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, मिक्सर, सोफा, बेड, कुर्सी, मेज अन्य घरेलू सामान के साथ बर्तन, फल, मिठाई कपड़ा एवं सोने चांदी का गहना सहित अन्य सामग्री दिया।

Related

जौनपुर 342676868742610647

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item