टीडी कालेज के प्राचार्य का इस्तिफा मंजूर होते ही फोड़े गये पटाखें

जौनपुर। टीडीपीजी कालेज में प्रिंसपल और शिक्षको के बीच छिड़ी जंग में आखिरकार प्राचार्य मात खा ही गये। आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे प्रिंसपल ने कालेज के मैनेजर को अपना इस्तिफा सौपा। उसके बाद प्रबंधन के एजी विभाग के हेड को नया प्राचार्य नियुक्ति किया। उधर अपनी जीत से गदगद कुछ लोग ने कालेज में जमकर पटाखें फोड़े जिसकी धमक कालेज परिसर से बाहर अनुपम रेस्टूरेंट तक सुनाई दी। पटाखा फोड़े जाने की निंदा कालेज से लेकर आमजन ने किया। हलांकि शिक्षक नेता ने डा0 विजय सिंह ने कहा कि पटाखा किसी शिक्षक ने नही बल्की कर्मचारियों ने फोड़ा है। 

टीडीपीजी कालेज की कमान सम्भालते ही पिं्रसपल डा0 अलोक सिंह कालेज में पठन-पाठन का माहौल चुस्त दुरूस्त करने तथा सभी शिक्षको पर लगाम लगाने का प्रयास शुरू किया तो प्रिंसपल और कुछ शिक्षकों के बीच तलवारे खिंच गयी। कभी ऑन लाइन अटेंडेस को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हुए तो कभी अन्य मामले को लेकर तकरार हुई। यह झगड़ा कालेज परिसर से निकलकर पुलिस थाना कोर्ट कचेहरी तक पहुंचा। प्रिंसपल को हटाने के लिए शिक्षक संघ हाथ धोकर पड़ गया अखिरकार शिक्षको के हाथ प्रिंसपल आलोक सिंह की कमजोर नस मिला गया। जिसके कारण प्राचार्य को इस्तिफा देकर मैदान छोड़ना पड़ा। 

शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे डा0 आलोक सिंह ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया उधर प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह ने तत्काल कृषि विभाग के हेड प्रोफेसर ओपी सिंह को नया प्रिंसपल नियुक्त किया। 

यह सब चल ही रहा था इसी बीच पूरा कालेज परिसर पटाखों की आवाज से गुंज उठा जिसकी धमक कालेज परिसर से बाहर अनुपम तक सुनाई पड़ी। जीत के इजहार में फोड़े गये पटाखे की निंदा कालेज प्रशासन से लेकर आम जनता ने किया। 

तिलकधारी पीजी कॉलेज में डॉ बी पी सिंह बने विभागाध्यक्ष 
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बीपी सिंह को  कृषि अर्थशास्त्र विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया। प्रो ओपी सिंह के प्राचार्य बनाये जाने पर विभागाध्यक्ष का पद रिक्त हुआ था। जिसपर प्राचार्य द्वारा वरिष्ठता के आधार पर आज  कृषि वैज्ञानिक डॉ बीपी सिंह को पदभार ग्रहण कराया गया। प्राध्यापक साथियों सहित विश्व विद्यालय  शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह , डॉ हरिओम त्रिपाठी, डॉ रमेश सिंह, डॉ जितेश सिंह, डॉ विजयलक्ष्मी , डॉ  अवनीश सिंह, डॉ देवेन्द्र सिंह, प्रो आभा सिंह, प्रो मनोज सिंह आदि ने बुकें भेटकर बधाई दिया।

Related

जौनपुर 2253050627057059481

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item