भैस सहित चार पशुओं को पिकप छोड़ कर भागे संदिग्ध

 

जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव के पास मंगलवार की सुबह पिकप सहित चार पशुओ को छोड़ कर संदिग्ध भाग निकले।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकप सहित सभी पशुओं को कब्जे में ले लिया।

ऊक्त गांव के पास मंगलवार को एक पिकप वाराणसी से जौनपुर की तरफ जा रही थी।उसका पिछला पहिया निकल गया।पिकप असंतुलित होकर हाइवे पर एक तरफ जाकर रुक गयी।सँजोगवश पिकप पलटी नही।पिकप सवार लोग एक दूसरी वाहन को बुलवाकर पिकप खिंच कर ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे।उसी समय स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए।उन्हें देखकर वे सभी पिकप व उसमें लदी एक भैंस,दो पड़िया व एक पड़वा छोड़कर भाग गए।लोगों की सूचना पर पुलिस आकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।वैसे लोगों को शक है कि शायद ये लोग पशु तस्कर या पशु चोर हो सकते हैं।अब पुलिस की जांच के बाद ही मामला खुलेगा।

Related

डाक्टर 2328988558345009196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item