ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों की संयुक्त संगोष्ठी आयोजित

 

जौनपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र मुंगराबादशाहपुर के प्रांगण में मंगलवार को ग्राम प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ० अविनाश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शिव शंकर मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया तत्पश्चात कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सटवां की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 

परिषदीय विद्यालयों में चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे - शारदा कार्यक्रम, बालिका शिक्षा, डीबीटी, विद्यालय प्रबंध समिति एवं ऑपरेशन कायाकल्प के संबंध में ए आर पी गोरखनाथ मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, उपेंद्र सिंह एवं जीत लाल बिंद द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में एस आर जी अजय कुमार मौर्य उपस्थित रहे।  खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम 08 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप विज्ञान किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सहभाग करने वाले ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों तथा उपस्थित गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related

डाक्टर 2999745547523936114

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item