मिनी मैराथन में अजय पटेल ने दिखाई दमखम


जौनपुर। मछलीशहर में  बिंद्रा प्रसाद यादव मेमोरियल मिनी मैराथन का आयोजन महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बुधवार को किया गया। इस आयोजन में 90 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरेश चंद्र अग्रहरी ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए मैराथन का शुभारंभ किया। कछवा, वाराणसी के अजय पटेल ने सभी धावकों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं किशन बिंद ने दूसरा स्थान और वाराणसी के दिलीप पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में लखनऊ की लक्ष्मी राजपूत ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए विजयी रही। इसके अलावा, 10 अन्य धावकों को भी सम्मानित किया गया। समापन समारोह बेलासिन में आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षाविद डॉ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी और शिक्षक नेता डॉ. शैलेंद्र यादव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को नमन कर किया गया। इस मौके पर मछलीशहर थाने की दीक्षा सिंह, ग्राम प्रधान सूर्यभान यादव, जिला पंचायत सदस्य भारत यादव, अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सभाजीत यादव, शिक्षक डॉ. हेमंत, सिकंदर बहादुर मौर्य, आनंद देव, शेष बहादुर मौर्य, कुंवर सिद्धार्थ, प्रकाश चंद्र, जिलाजीत यादव, संतोष यादव, पूर्व सैनिक विनोद यादव, सहित अन्य प्रमुख लोगों ने खिलाड़ियों को ट्रैक सूट, प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आयोजनकर्ता अजित यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संतोष गौड़, शेष बहादुर मौर्य, सुनील पटेल, दीपक, पिंटू पाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह मैराथन दिवंगत बिंद्रा प्रसाद यादव की स्मृति में आयोजित की गई थी, जो इस क्षेत्र के लोकप्रिय और संघर्षशील नेता रहे हैं। उनके संघर्ष और जनसेवा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से किया जाता है, जो स्थानीय युवाओं के बीच प्रेरणा का स्रोत है।

Related

डाक्टर 4888590867423596822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item