पांच माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की दीपावली फीकी!


जौनपुर। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गुपुरकला शाहगंज के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वेतन जून माह से बाधित है। वेतन न मिलने से शिक्षकों व कर्मचारियों का दीपावली त्योहार फीका हो जाएगा। सरकार बोनस दे रही वहीं कई कर्मियों को वेतन नही मिल पा रहा है, दीपावली का त्योहार नजदीक है ऐसे में कर्मचारी बिना वेतन के कार्य करने को मजबूर हो रहे हैं। कर्मचारियों के अनुसार लंबित वेतन के लिए अधिकारी स्तर पर ज्ञापन देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो पाई है।


प्रबन्धक की हठधर्मिता और पैसे की माँग व वेतन बिल पर हस्ताक्षर न करने से वेतन बाधित है, कर्मचारियों के सामने घर के खर्चे चलाने समेत कई समस्याएं सामने आ रही हैं। विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी प्रबन्धक को भ्रष्टाचार के पैसे देने से मना कर देने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वेतन पाँच माह से रुकने पर उनके सामने त्योहार पर घर का खर्च चलाने की समस्या है। 


कर्मचारियों ने कहा कि बीएसए और डीएम को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई  संतोषजनक कार्यवाही नही हुई।  पाँच माह से वेतन के लिये दर दर भटकने को मजबूर है। जिससे उनका त्योहार फीका हो रहा है।

Related

JAUNPUR 8998049057006189412

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item