जौनपुर स्टेशन पर रेल कर्मियों ने लगाया झाडू
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_69.html
जौनपुर । 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दूसरे दिन आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को जौनपुर स्टेशन पर स्वच्छता शपथ एवं महात्मा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रण पर पुष्प गुच्छ से माल्यर्पण किया गया। सभी रेलकर्मियों एवं सफाई मित्र द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया में श्रमदान किया गया। जिसमे सभी विभागों के पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों, उपस्थित यात्रियों एवं स्काउट गाइड , सफाई मित्रों ने भाग लिया।
सभी सफाई मित्रों को सफाई कार्य में संभावित स्वास्थ्य समस्यायों एवं उनसे बचाव तथा व्यक्तिगत सफाई हेतु शिक्षित किया गया।
इसी क्रम में जन जागरूकता के उद्देश्य से सफाई मित्रों द्वारा हेतु स्टेशन परिसर में एक रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम में सी एच आई अशोक कनौजिया मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी , सुनील मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक यू के सिंह आदि रेलकर्मी सम्मलित हुए।