भारत विकास परिषद ने आयोजित की 'भारत को जानो' प्रतियोगिता
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_676.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद विभिन्न विद्यालयों में संस्कार और देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम करती रहती है। इसी क्रम में जौनपुर शाखा द्वारा भारत के मूल इतिहास की सामूहिक परीक्षा भारत को जानो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बीआरपी इंटर कालेज में केंद्र बनाकर दो चरणों में परीक्षा कराई गई। प्रथम चरण में जिले के 16 विद्यालयों के 392 बच्चों ने परीक्षा दी। द्वितीय चरण में प्रत्येक विद्यालय से कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 34 बच्चों की प्रश्नोत्तरी परीक्षा का आयोजन किया गया। सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने विभिन्न क्षेत्रों से प्रश्न पूछा जिस पर त्वरित एवं सही उत्तर देने वाली टीम में वरिष्ठ वर्ग से होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा प्रथम एवं नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज द्वितीय स्थान प्राप्त की। इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में टीडीएमसी राजेपुर प्रथम एवं राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेडवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सर्वप्रथम जिला समन्वयक लोकेश कुमार एवं अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके वंदे मातरम् गीत के साथ परीक्षा कार्यक्रम की शुरुवात की। संस्थाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भारत को जानो परीक्षा के बारे में बताया कि यहां से सफल हुए दोनों वर्ग के बच्चे 19 अक्टूबर को प्रांतीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद श्रीवास्तव ने परिषद द्वारा संस्कार की भावना से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना किया। जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चो में संस्कार के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से भारत को जानो किताब द्वारा तैयारी कराकर परीक्षा ली जाती है। इस दौरान प्रान्तीय नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख शरद पटेल, पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। सभी वर्ग के भाग लेने वाले छात्रों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, दिवाकर गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, संतोष अग्रहरी, आशुतोष पाठक, ध्रुव जायसवाल, शरद साहू, सुजीत गुप्ता, संतोष साहू, राजीव श्रीवास्तव सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में प्रकल्प प्रमुख ऋषि श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।