तहसील परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_675.html
मछलीशहर। तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम चंद्र विश्वकर्मा के निधन पर दुःखी अधिवक्ताओं ने गुरुवार को तहसील परिसर में तहसीलदार न्यायालय के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
श्रद्धांजलि सभा में उपजिला मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ,तहसीलदार अजीत कुमार,महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ,आर पी सिंह सुरेंद्र मणि शुक्ला,विनय पांडेय,रघुनाथ प्रसाद,अमित सिंह,राज कुमार पटवा,हरि शंकर यादव,वीरेंद्र मौर्य,महेंद्र मौर्य,रमेश चंद्र यादव ,कमलेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।