पैमाइस कराने गए अधिवक्ता की पिटाई, आरोपियों के विरुद्ध नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_533.html
तहसील अधिवक्ताओं में आक्रोश, उपजिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर।तहसील क्षेत्र के सरायमलिकगद्दो गांव में बुधवार को भूमि का सीमांकन कराने गए तहसील अधिवक्ता की ग्रामीणों ने पिटाई कर दिया।अधिवक्ता की तहरीर पर मछलीशहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज न होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उपजिला मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को ज्ञापन दिया।उपजिला मजिस्ट्रेट ने कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि जमुहर गांव निवासी तहसील अधिवक्ता रमेश चंद्र सरायमलिकगद्दो गांव में अपने मुअक्किल के भूमि की राजस्व कर्मियों के साथ सीमांकन कराने गए थे। अधिवक्ता का आरोप है कि सीमांकन कराने के बाद जब अपनी बाइक से तहसील वापस लौटने लगे तो गांव के ही संतोष आदि गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दिए।जिससे अधिवक्ता को काफी चोटे आई।ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद अधिवक्ता की जान बची।
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,रघुनाथ प्रसाद,बाबू राम,आर पी सिंह,उमेश श्रीवास्तव,कमलेश कुमार,रमेश चंद्र यादव,अशोक मिश्रा सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।