लालबहादुर शास्त्री के जन्म स्थली शुरू हुई जागरण रथ यात्रा
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_53.html
वाराणसी। संगत पंगत के संस्थापक, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एस आई एस) के चेयर मैन, देश के प्रमुख उद्यमी रविन्द्र किशोर सिन्हा ( आर के सिन्हा) के नेतृत्व में संगत पंगत जन जागरण रथयात्रा का शुभारंभ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जन्मस्थली- दीनदयाल नगर (मुगलसराय) एवं पैतृक - निवास रामनगर से प्रारंभ हुई। यह यात्रा एक वर्ष देश के कोने में जाएगी। समाज की शुप्त चेतना को जागृत करके समाज के सज्जन शक्ति को संगठित करके समाज के अंदर व्याप्त विकृति, कुरीति ,पापाचार अत्याचार और भ्रष्टाचार समाप्त करने एवं समाज के अंदर जो वितंडावाद खड़ा होरहा है वह समाप्त हो यही जनजागरण रथ यात्रा का उद्देश्य है।
यात्रा में प्रमुख रूप से संगत पंगत जन जागरण रथ यात्रा के प्रमुख मयंक श्रीवास्तव,विधायक सौरभ श्रीवस्तब, केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव , समाजवादी पार्टी की नेत्री रीबू श्रीवास्तव टैक्ससेशन के प्रख्यात अधिवक्ता मनोज लाल,राजेश श्रीवास्तव (बच्चा भैया), मनोज दाढ़ी,रत्नेश श्रीवस्तब,बबलू सिन्हा, विपिन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव चंद्रमोहन श्रीवास्तव गिरिजेश श्रीवास्तव अजय वर्मा अज्जू अनुपम श्रीवास्तव सन्तोष निगम सन्तोष श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव आतिश श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।