समाजवादी नौजवान यूट्यूबर को घर से बाहर निकालकर जवाब देने का कार्य करेगा: नीरज

 आरोप: फर्जी खबर प्रसारित कर विधायक की क्षवि को खराब करने का किया गया प्रयास

पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च कर तहसीलदार को सौंपा गया पत्रक

केराकत, जौनपुर। "द राजनीति" यूट्यूब चैनल पर तूफानी सरोज की वायरल वीडियो देख अखिलेश हुए नाराज व यादवों के खिलाफ तूफानी को क्यों आया गुस्सा? शीर्षक नामक खबर को प्रसारित करता है। खबर वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में यूट्यूबर के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा जिसकी कड़ी में शुक्रवार को नीरज पहलवान के नेतृत्व में सिहौली स्थित पार्टी कार्यालय से लगभग 4 दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को संबोधित पत्रक तहसीलदार महेंद्र बहादुर को सौंप यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग को उठाई। पैदल मार्च के दौरान यूट्यूबर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
मीडिया से बात करते हुए सपा नेता नीरज पहलवान ने कहा कि वायरल वीडियो से विधायक व यादव के बीच भ्रम की स्थित पैदा कर विधायक की क्षवि को धूमिल किया जा रहा है साथ ही प्रिया के पाप जैसे शब्दों का प्रयोग कर सांसद की भी क्षवि को धूमिल करने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि विगत एक जुलाई को मेरे घर कार्यक्रम आयोजित कि गई थी जिसने सांसद प्रिया सरोज व विधायक तूफानी सरोज बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत किए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि जब देखो 4 यादव केराकत थाने व 4 यादव चंदवक थाने में बंद है तो हमारी सपा सरकार आने पर इन लोगों का हिसाब—किताब किया जायेगा। इसी बयान को "द राजनीति" यूट्यूब चैनल ने तोड़ मरोड़कर प्रसारित किया जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है जिसकी नाराजगी जताने के लिए हम सभी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च कर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच तहसीलदार को पत्रक सौंप मांग की गई कि अगर आप कार्यवाही करने में असक्षम है तो हमें बता दीजिएगा हमारा नौजवान सपा के कार्यकर्ता कार्यवाही करवा लेगा। उनका ताला बंद करवा देगा, वह चाहे जिस कोने में होंगे, ये समाजवादी नौजवान है। उन्हें घर से बाहर निकाल जवाब देने का कार्य करेगा। इसी संदर्भ में हम लोग यहां आए हुए हैं। हम लोगों को विश्वास है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा।

क्या है पूरा मामला

क्षेत्र के गोबरा गांव निवासी सपा नेता नीरज पहलवान के आवास पर धरती पुत्र नेता मुलायम सिंह यादव व स्व. चनरू यादव के मूर्ति के मुख का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सांसद प्रिया सरोज व विधायक तूफानी सरोज बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि क्या कारण है कि जब देखो तब 4 यादव केराकत थाने व 4 यादव चंदवक थाने में बंद है। 2027 में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तब इन लोगों का हिसाब किताब किया जायेगा। कही न कहीं ये अधिकारी कुर्सी पर रहेंगे, इनका प्राइवेट नंबर लिखकर रखो जिसको लेकर "द राजनीत" यूट्यूब चैनल ने यादव के खिलाफ तूफानी को क्यों आया गुस्सा? शीर्षक नामक को प्रकाशित किया जिसने एंकर को साफ सुना जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के जिले के केराकत सपा विधायक तूफानी सरोज यादवों के खिलाफ कुछ ऐसा बोल गये जिसे सुनकर यादव समाज को अच्छा तो नहीं लगेगा जिसके बाद विधायक द्वारा दिए गए बयान का कुछ दृश्य दिखाया जाता है। इसके बाद एंकर द्वारा कहा जाता है कि हालांकि तूफानी सरोज जिले के दो थानों के यादव थानेदारों को टारगेट कर रहे हैं। उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जबकि शिकायती पत्र में साफ लिखा गया है कि जिस समय कार्यक्रम हुआ था, उस समय चंदवक थाने के थानाध्यक्ष चंदन राय व केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह थे। बगैर जानकारी के खबर को प्रसारित करने को लेकर सपा कार्यकर्ताओ में आक्रोश भड़क उठा फलस्वरूप पत्रक सौंप कार्यवाही की मांग को उठाई।

Related

डाक्टर 6286781168223610861

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item