खेतासराय में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित, तारिक अंसारी बने इंचार्ज

 सुरक्षा के मद्देनजर जिले में अति संवेदनशील है यह कस्बा

इन्द्रजीत सिंह मौर्य

खेतासराय। व्यावसायिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण कस्बा खेतासराय को अस्थाई पुलिस चौकी मिल गई है।

शासन के विशेष निर्देश पर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा की पहल पर अस्थाई चौकी की स्थापना करके यहां उप निरीक्षक तारिक अंसारी को पहले चौकी इंचार्ज के रूप में नियुक्त कर दिया गया है।

पड़ोसी जनपद आजमगढ़ का बॉर्डर और नेशनल हाईवे पर स्थापित होने से इस कस्बे की संवेदनशीलता अधिक बढ़ गई है। छोटे बड़े वाहनों का पूरे दिन मुख्यमार्ग पर दबाव बना रहता है।

अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिले के इस कस्बे में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है।

इस संबंध में शाहगंज के डिप्टी एसपी अजित सिंह चौहान ने बताया कि कस्बे में बड़े सराफा कारोबारी, सब्जी मंडी,  रेडीमेड गारमेंट, मेडिकल व्यवसाय, हॉस्पिटल और किराना, जनरल स्टोर्स के बड़े थोक कारोबारियों का यह कस्बा गढ़ है। आधा दर्जन की संख्या में राष्ट्रीयकृत बैंक और इन बैंकों की फ्रेंचाइजी भी स्थापित है। यहां प्रत्येक दिन करोड़ों रुपये का लेनदेन होता है। 

 आसपास के ग्रामीण बाजारों से हजारों की संख्या में लोग यहां खरीद फरोख्त के लिए आते हैं। 

त्योहारी सीजन में इस कस्बे की संवेदनशीलता भी बढ़ जाती है।  सुरक्षा की दृष्टि से यह इलाका जिले में अति संवेदनशील माना जाता है। 

ऐसे में खेतासराय चौराहे पर स्थित पुलिस  बूथ को नई अस्थाई चौकी के रूप में स्थापित कर दी गई है।  नए चौकी इंचार्ज के रूप में उप निरीक्षक तारिक अंसारी के साथ चार कांस्टेबल शिफ्ट वार ड्यूटी करेंगे।

बीते वर्ष 16 जनवरी 2023 को  जिले के सबसे बड़े मुस्लिम बाहुल्य गांव मानीकला में नई पुलिस चौकी स्थापित कर शक्ल दीप सिंह को चौकी  इंचार्ज के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

खेतासराय कस्बे में यह दूसरी पुलिस चौकी के रूप में शुरुआत हो गई है भले ही अभी अस्थाई लेकिन भविष्य में इसे स्थाई पुलिस चौकी के रूप में स्थापित करने के लिए सभी संसाधनों से हाईटेक किया जाएगा।

Related

JAUNPUR 5127870813225116433

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item