अवैध निर्माण करने वालों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया एफ आई आर करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_49.html
जौनपुर. शहर की कन्हईपुर आराजी नंबर 11 चाँदमारी कॉलोनी मे हो रहे बहुँचर्चित कब्जा कांड का नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने सोमवार को दौरा कर अवैध निर्माण रोकने एवं कब्जा धारियों पर जे ई से एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश दिया. कल मास्टर प्लान के जे ई एवं अन्य कर्मचारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने चांदमारी कन्हई पुर मे विवादित आराजी नंबर 11 का स्थलीय निरीक्षण किया. वहाँ देखा कि बंजर विवादित जमीन पर तेजी से भवन निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है. कब्जे मे इतनी जल्दी थी की सरकारी विजली के खम्भे को भी दीवाल मे चुनवा लिया गया. उस आराजी मे सैकड़ो वर्ष पूर्व बने धार्मिक स्थल डीह बाबा / मजार को जाने वाले रास्ते को भी लोहे का गेट लगा कर बंद कर कब्जे मे ले लिया गया है उसी रास्ते से जुड़ा एक वरिष्ठ पत्रकार के एकमात्र रास्ते को भी बंद कर दिया गया है. ताकि उनकी कार घर से न निकल पाए.यह सब देख कर नगर मजिस्ट्रेट भड़क गये और गुस्से मे साथ मे आये मास्टर प्लान के जेई को कब्जा कर अवैध बिल्डिंग बनवा रहे बीरबल यादव के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश दिया. स्थानीय लोगों ने बताया की कन्हई पुर आराजी नंबर 11 का मालिकाना हक हादी हसन का है जो पाकिस्तान चले गये और वहीं के निवासी हो गए. फिर वापस नही लौटे. इसके बाद कुछ लोग कूट रचित कागज बनवा कर जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया. तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने उक्त बंजर दर्ज कर दिया. जिस पर कब्जा करने वाले माननीय हाई कोर्ट गये जहाँ उन्हें अगले आदेश तक प्रशासन द्वारा कब्जा न हटवाने यथा स्थिति बनाए रखने हेतु निर्देशित किया है. हाई कोर्ट मे कब्जा करने वालों के विरुद्ध एडवोकेट जनरल शासन की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे है. लेकिन जौनपुर मे हाई कोर्ट के स्थगन आदेश के विरुद्ध अधिकारियों की आंख मे धूल झोक कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जानकारी मिलने प्रशासन ने कल काम रुकवा दिया और अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध एफ आई आर करने का आदेश दिया.