शक्ति बाण लगते ही लक्ष्मण हुए अचेत, रामादल में छाया शोक

 

जफराबाद।श्री दया नारायण लीला समिति के तत्वावधान में कबुलपुर बाजार में चल रही रामलीला में सोमवार की रात में लक्ष्मण शक्ति व मेघनाद ,कुम्भकर्ण वध दृश्य का मंचन किया गया। लक्ष्मण शक्ति लगने के बाद हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाना तथा लक्ष्मण की चेतना लौटने की लीलाओं का भावपूर्ण मंचन किया गया।

रामलीला में दिखाया गया कि रावण का पुत्र मेघनाद युद्ध भूमि में अकेला ही हाहाकार मचा देता है। तब राम की आज्ञा पाकर लक्ष्मण उससे युद्ध के लिए आते हैं। दोनों के बीच युद्ध होता है। लक्ष्मण के सामने मेघनाद पस्त होने लगता है। तब मेघनाद ब्रह्म शक्ति का प्रयोग करके लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है। इससे राम दल में शोक छा जाता है। लक्ष्मण को मूर्छित देखकर राम शोकातुर होकर करुण विलाप करने लगते हैं। सुषैन वैध के परामर्श पर हनुमान संजीवनी बूटी लेने जाते हैं। लेकिन बूटी की पहचान न होने के कारण वह पूरा पर्वत उठा लेते हैं।

हनुमान द्वारा वायुमार्ग से संजीवनी बूटी लाने के रोमांचक दृश्य को देख दर्शक जय जयकार कर उठे। मार्ग में अयोध्या से निकलते समय भरत उन्हें कोई मायावी समझकर बाण चलाते है। इससे हनुमान पृथ्वी पर गिर पड़ते हैं। हनुमान से वार्तालाप करके भरत को सब बातें पता चलने पर वह विलाप करते है कि लक्ष्मण धन्य है जो रामजी के काम आया वही हनुमान संजीवनी पर्वत लेकर रामादल पंहुचते है। संजीवनी से उपचार के बाद लक्ष्मण की चेतना लौट आती है। राम की भूमिका उमा नाथ यादव,लक्ष्मण मोनू गुप्ता, भरत अंकित श्रीवास्तव, हनुमान प्रिंस श्रीवास्तव, मेघनाद ज्ञानेश श्रीवास्तव, कुम्भकर्ण अरविंद जायसवाल,सुग्रीव अतुल सिंह,रावण राम आसरे मिश्रा,सुषेन वैद्य प्रदीप श्रीवास्तव, नल श्रेयांस,आदि लोगों ने निभाई।

इस मौके पर योगेश श्रीवास्तव, उमेश मिश्रा,अनिल पाठक,सुरेंद्र यादव,पिंटू श्रीवास्तव, संजय यादव,सोनू यादव,डॉ बद्री नाथ यादव आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 1207010031766435588

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item