जौनपुर के गाँव की बेटी का विदेशी उड़ान
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_46.html
जौनपुर । जिले के सुदूर गांव कठवतीया से निकल कर वत्सला पांडेय ने अपनी मेहनत के बलबूते एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जो बेटियों के लिए एक प्रेरणा हासिल करने का मार्ग साबित होगा।वत्सला अब कैम्ब्रिज विश्व विद्यालय से एल एलएम,और एम एस एल की उपाधि हासिल करेगी।वत्सला को इस उल्लेखनीय उपाधि प्राप्त करने के लिए 23 लाख स्कॉलरशिप प्राप्त हुआ है।इनकी प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से शुरू हुई,इन्होंने सिम्बायोसिस लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की।इन्होंने दिल्ली उच्चन्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं दी है।वत्सला कठवतीया निवासी डॉ रमाशंकर पांडेय की पौत्री है।इनके चयन से जनपद, व गांव में हर्ष व्याप्त है।