पूर्वांचल के कलाकारों को मिल रहा बेहतर प्लेटफार्म

 दर्जनों जनपदों से आये कलाकारों की प्रस्तुति ने किया मंत्र—मुग्ध

तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव का हुआ समापन

जौनपुर। पूर्वांचल युवा महोत्सव के तीसरे दिन यानी सोमवार को पूर्वांचल के दर्जनों जनपदों से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। कलाकारों को प्रोत्साहित करने व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने के लिए 3 दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ था। महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित करके महोत्सव का शुभारंभ करते हुए ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन की सराहना किया। साथ ही कहा कि महोत्सव के माध्यम से पूर्वांचल के युवा कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का बेहतर अवसर मिल रहा है, वह दिन दूर नहीं है, जब इसी मंच के कलाकार एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर पूर्वांचल के साथ देश का नाम रोशन करेंगे।
इसी क्रम में एलके चैरिटेबल ट्रस्ट व प्रबंधक महासभा के तत्वावधान चल रहे महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्ववित्त पोषित प्रबंध संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्वांचल स्ववित्तपोषित प्रबंध संघ के अध्यक्ष डा. दिनेश तिवारी ने युवा कलाकारों को जो मंच दिया है और आपकी ऐसी सोच की जितनी भी तारीफ की जाय, कम है। दिनेश तिवारी से आग्रह करूंगा कि पूर्वांचल युवा महोत्सव का आयोजन निरंतर होता रहे। महोत्सव के आयोजक डॉ दिनेश तिवारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारे पूर्वांचल के युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को एक मंच मिल रहा है। साथ ही शाहिद परिवार व समाजसेवा में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भी इस मंच के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन संचालन अविनाश दुबे ने किया। महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत आयोजक डा. दिनेश तिवारी ने किया। आयोजन समिति की निवेदिता राय ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अशोक दुबे, अवनीश मिश्र, अजय द्विवेदी, इंद्रभान सिंह, ज्ञान प्रकाश पाठक, रत्नेश तिवारी, संजय सिंह, महेंद्र गुप्ता, अजय द्विवेदी, उपेंद्र मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5895755406138066189

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item