सड़क सुरक्षा की दिलायी गयी शपथ
जौनपुर । शासन के निर्देश के क्रम में 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 के मध्य सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।
उक्त के अनुपालन में सड़क सुरक्षा पखवाडा के प्रथम दिवस के अवसर पर गांधी तिराहा जौनपुर पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरान्त सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं दो पहिया वाहनों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त लोगों से अपील की गई कि सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही वाहन का संचालन करें और सुरक्षित रहे। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ एवं दो पहिया वाहन रैली गांधी तिराहा से कलेक्ट्रेट होते हुए रोडवेज परिसर से होते हुए जेसिस चौराहा, वाजिदपुर से बढते हुए पुलिस लाइन में समाप्त हुयी।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी डॉ० ज्ञान प्रकाश, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव, टी0आई0 जी0डी0 शुक्ला, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक कार्यालय वाराणसी, यातायात एवं पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के सिपाही सहित अन्य उपस्थित रहे।